डंपर ने बाइक एवं टैक्सी को मारी टक्कर, युवती की मौत

कोलकाता । एक डंपर ने बाइक एवं टैक्सी को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में युवती की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। मृत युवती का नाम मौली अधिकारी (22) है। घटना शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे बेहाला एसएन रॉय रोड पर हुई।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक युवती पूर्व मेदिनीपुर के चांदीपुर की रहने वाली है। हादसे के वक्त वह बाइक टैक्सी पर सवार होकर कहीं जा रही थी। युवती बेहाला के पाठकपाड़ा में मेस में रहकर पढ़ाई कर रही थी। वह आज सुबह वह ऑनलाइन बाइक टैक्सी बुक कर एक जगह जा रही थी।

स्थानीय निवासियों के अनुसार पीछे से एक डंपर तेज गति से आया और उसे टक्कर मार दी। युवती बाइक से दूर जा गिरी। डंपर के पिछले पहिए की चपेट में आने से युवती के सिर से खून बहने लगा। मौली को अस्पताल ले जाने से पहले ही मौत हो गई। बाइक चालक का फिलहाल विद्यासागर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डंपर चालक नशे में था। स्थानीय लोगों ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने हत्यारे डंपर को भी जब्त कर लिया है। एक स्थानीय निवासी ने कहा कि इलाके में डंपर की गति काफी तेज थी। बाइक एवं टैक्सी की रफ्तार इतनी तेज नहीं थी। लेकिन जिस तरह से यह आया और टकराया, बाइक चालक ने नियंत्रण खो दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *