कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को प्री क्रिसमस उत्सव में शामिल होकर बताया है कि उनकी सरकार ने क्रिसमस पर छुट्टियां बढ़ाई है। सेंट जेवियर्स की ओर से कोलकाता के एलेन पार्क में प्री क्रिसमस उत्सव का आयोजन किया गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि 25 दिसंबर रविवार को है और उसके बाद 26 दिसंबर को सोमवार है। हमने दोनों दिनों छुट्टियां दी है। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्य की सरकारें क्रिसमस की छुट्टियां रद्द करती हैं लेकिन हम ऐसा नहीं करते बल्कि अतिरिक्त छुट्टी दे रहे हैं।
इसके अलावा सेंट जेवियर्स ने ममता बनर्जी को हाल ही में एल्यूमनी में शामिल किया है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने संस्थान का आभार जताया। हालांकि इस धार्मिक उत्सव से भी ममता राजनीतिक बयानबाजी से बाज नहीं आईं। जीसस क्राइस्ट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यीशु ने हमें सिखाया है कि किसी के सामने सिर नहीं झुकाना चाहिए। उन्हीं के दिखाए रास्ते पर चलने की कोशिश कर रहे हैं। ममता ने कहा कि यीशु ने सभी को एक साथ लेकर चलने की बातें की है। भेदभाव उन्हें पसंद नहीं था। इस दौरान ममता बनर्जी ने एक गाना भी गाया जिसके अंत में कमल खिलने का जिक्र है लेकिन गाना गाते समय उन्होंने कमल खिलने वाली लाइन हटा दी। ममता ने कहा कि मैंने इस लाइन में बदलाव किया है। हालांकि नहीं बताया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया लेकिन सभी समझ गए कि कमल खिलने का संकेत सीधे तौर पर भाजपा के चुनाव चिह्न से है।