धर्मशाला । तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा ने कहा कि उनका चीन लौटने का अब कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें भारत पसंद है। धर्मगुरू ने यह बात सोमवार को बिहार के बोधगया के लिए दिल्ली रवाना होने से पूर्व कांगड़ा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत पंडित नेहरू की पसंद और यह जगह मेरा स्थायी निवास है।
गौरतलब है कि धर्मगुरू दलाई लामा 29 से 31 दिसंबर तक बिहार के बोधगया में कालचक्र प्रवचन स्थल पर नागार्जुन के ‘बोधिचित्त पर भाष्य’ विषय पर तीन दिवसीय प्रवचन देंगे। वहीं एक जनवरी 2023 को परम पावन कालचक्र प्रवचन स्थल पर गेलुक तिब्बती बौद्ध परम्परा द्वारा उनके लिए आयोजित की जाने वाली दीर्घायु प्रार्थना में भाग लेंगे।