चिरकुंडा(संवाददाता)।चिरकुंडा नगर परिषद के वार्ड नम्बर छः के रहमत नगर मे समाजसेवी कृतिवास झा के समक्ष स्थानिय नागरिको ने मुहल्ले मे व्याप्त समस्या को बताया तथा समस्या को नगर परिषद के माध्यम से दुर करने की बात भी कही गयी वही स्थानिय युवको के लिए इनडोर गेम की मांग की गयी थी जिसको लेकर कृतिवास झा द्वारा स्थानिय बच्चो को कैरमबोर्ड सुपुर्द किया वही समस्या को झा ने सुना व दुर करने का आश्वासन भी दिया मौके पर सुरेश सिह ,सुरेश अग्रवाल प्रभुनाथ पाण्डेय ,मो समिम नन्हे खान ,मुन्ना खान सभी खान मजुर शाह आदी लोग मौजूद थे।
