आसनसोल(संवाददाता)। रक्तदान जीवनदान रक्त की एक बूंद मरणासन्न रोगी की जान बचा सकती है। इसी के साथ बाराबनी विधायक व आसनसोल महापौर विधान उपाध्याय के निर्देश पर सलनपुर प्रखंड में तृणमूल कांग्रेस ने नेताजी कॉलोनी 2 स्थित पप्पू उपाध्याय स्मृति भवन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया.
शिविर में मुख्य अतिथि बाराबनी विधानसभा के युवा नेता मुकुल उपाध्याय उपस्थित थे.सर्गिय माणिक उपाध्याय एवं स्वर्गीय पप्पू उपाध्याय के प्रतिकृति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।मुख्य अतिथि मुकुल उपाध्याय के अलावा सलनपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी घासी, जिला परिषद कार्यकारी मोहम्मद अरमान, सलनपुर प्रखंड तृणमूल उपाध्यक्ष भोला सिंह, जीतपुर पंचायत प्रधान तापस चौधरी, उप प्रधान वंदना मंडल, महिला तृणमूल अध्यक्ष अपर्णा राय, सुजीत मोदक आदि मौजूद थे।
मुकुल उपाधयाय ने कहा कि अस्पताल में रक्त की कमी न हो इसके लिए सलनपुर प्रखंड तृणमूल कांग्रेस समय-समय पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगा रही है.आसनसोल जिला ब्लड बैंक के सहयोग से कुल 18 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया.रक्तदान शिविर में एकत्रित रक्त को आसनसोल जिला ब्लड बैंक को सौंप दिया गया.
