बराकर(संवाददाता):वार्ड 68 अंतर्गत शांतिनगर स्थित महर्षि दधीचि भवन के प्रांगण में संकट मोचन हनुमान मंदिर का भूमिपूजन सह शिलान्यास बुधवार को संपन्न हुआ। पंडित विष्णुकांत झा के निर्देशन में राहुल शर्मा ने पूजा की सभी विधियां की। इस दौरान कुल्टी नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष मधुरकांत शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता राजू पंडित सहित श्याम परिवार के शंकर नेवगी, गणेश केसरी आदि मौजूद थे। मंदिर भूमि के सेवायित मधुरकांत शर्मा ने बताया कि अचानक उनके स्वास्थ्य खराब होने एवं कोरोना काल की वजह से निर्माण कार्य शुरू होने में थोड़ा विलंब हुआ लेकिन आगामी नववर्ष में मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण में कई स्थानीय लोग विभिन्न रूपों में सहयोग दे रहे हैं।
