
आसनसोल(संवाददाता):बाराबनी विधानसभा छेत्र के युबा खिलाड़ियों को अनुप्रेरित करने का सुनहरा अवसर है। आसनसोल प्रीमियर लीग खेलने के बाद अब (बीपीएल) यानी बाराबनी प्रीमियर लीग टूर्नामेंट फिर से शुरू होने जा रहा है और इस टूर्नामेंट के लिए नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से शनिवार 26 नवम्बर श्रमिक मंच पर खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
इस बाराबनी प्रीमियम लीग खेल के प्रधान बाराबनी विधानसभा के युवा नेता मुकुल उपाध्याय की विशेष पहल से बीपीएल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है.
इसका उद्घाटन युवा नेता मुकुल उपाध्याय व सलनपुर प्रखंड तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष भोला सिंह ने किया.
इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी।जिसमे आठ टीमों के मुख्य मालिकों को खेल के कपड़े (जर्सी) सौंपे।
टीमों के नाम क्रमशः सुपर इलेवन सलनपुर, मुस्कान इलेवन, आजाद स्पोर्टिंग क्लब, सौमेन इलेवन, टीम-होली एंजल ग्लाइडर, भारत बैरक्स, जेएमडी राइजिंग स्टार और इंद्रा क्लब हैं।इन आठ टीमों ने नीलामी में भाग लिया।कुल मिलाकर आठ टीमों को अपनी टीम में 15 कर के खिलाड़ी लिए जाएंगे ।
इस संदर्भ में युवा नेता मुकुल उपाध्याय ने कहा कि यह पहल युवाओं को मोबाइल फोन से दूर कर मैदान में उतारने के लिए है.इसके अलावा बीपीएल यानी बाराबनी प्रीमियर लीग युवाओं के लिए एक बड़ा मंच होगा.
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के अलावा सव्यसाची दास, आशु तिवारी, अमित सिंह, फुचू बाउरी, काजल गोस्वामी, सुभाष महाजन, संजय सुकुल, हिंदुस्तान केबल्स पुनर्वास समिति के गेम सेक्रेटरी रोहित गिरी। सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
