रानीगंज(संवाददाता):मंगलवार को आसनसोल लोकसभा के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा से रानीगंज गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने मुलाकात की एवं उनका सम्मान किया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष बलजीत सिंह बग्गा ने कहा कि गुरु तेग बहादुर साहिब जी के सहादत दिवस जो कि 4 दिसंबर को रानीगंज में मनाया जाएगा उसने आमंत्रित सांसद को किया गया। बलजीत सिंह ने कहा कि शहादत दिवस के कार्यक्रम में भारत के सुप्रसिद्ध हजूरी रागी जत्था एवं धर्म प्रचारक कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे उन्होंने सांसद से निवेदन किया कि इस पावन शहादत दिवस के अवसर पर अवश्य उपस्थित रहे। सांसद ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों का स्वागत किया एवं कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी को भारत का हिंद के चादर के नाम से जाना जाता है हमारा प्रयास रहेगा कि अवश्य ही कार्यक्रम में उपस्थित होकर मत्था टेकने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हो। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सुंदर सिंह, त्रिलोचन सिंह राजा , सतिंदर सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।। इस मौके पर सुरक्षा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष दलजीत सिंह के द्वारा लिखित मुख्यमंत्री के ऊपर पुस्तिका सांसद को भेंट की गई।
