चिरकुंडा(संवाददाता): कुमारधुबी ओपी अंतर्गत पॉपुलर नर्सिंग होम के समीप लगभग 8 वर्षिय बच्चा अपने दादा के साथ स्कूल से घर जा रहा था की इसी क्रम कुमारधुबी की ओर से तेज़ रफ़्तार से आ रही काले रंग के BR02 BB 5286 क्रेटा कार स्कूली छात्र को टक्कर मारते हुए फरार हो गया। इस दौरान आसपास के लोग भागते हुए कार को पकड़ने का प्रयास किया। घटना में स्कूली छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में उसे बेहतर इलाज़ के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। बताया जाता है कि स्कूली छात्र के कंधे पर स्कूली बैग होने के कारण बड़ी दुर्घटना नही घटी है। वही घटने के बाद फरार कार की सूचना निरसा पुलिस को दी गयी सूचना मिलते ही निरसा पुलिस के गश्ती दल ने साशनबेड़िया मोड़ के पास कार को पकड़ लिया है। बताया गया कि कार में तीन लोग शराब के नशे में थे। सभी बिहार के है। यहां एगारकुण्ड किसी परिजन के पास आये थे। हालांकि पकड़े गए कार को निरसा पुलिस ने घटना क्षेत्र कुमारधुबी ओपी पुलिस को सौप दिया है। कुमारधुबी ओपी प्रभारी ने कहा कि कार को निरसा थाना से लाया गया है। आगे की कार्यवाही प्रक्रिया की जा रही है।
