कोलकाता-वार्ड 42 से तृणमूल कांग्रेस प्रार्थी महेश शर्मा के समर्थन में आज चुनाव की पहली नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।जिसमें वार्ड पार्षद के जूठे वायदों का प्रमाण लोगो के सामने रखते हुए प्रार्थी महेश शर्मा ने कहा कि आज वार्ड की उबड़ खाबड़ सड़क,गन्दी सड़के,जाम नाली एवं गन्दगी के अंबार को देखकर सहज अंदाज लगाया जा सकता हैं कि वार्ड में विकास का कोई कार्य नही हुआ,वर्तमान में परिवर्तन के माध्यम से विकास की जरूरत है।वरिष्ठ समाजसेवी बख्तावर मल जोशी ने कहा कि आज 27 सालो से लगातार पार्षद रहने के बाद भी वार्ड की सेवा के 32 कार्य गिनाने में पार्षद असमर्थ हैं ऐसे में तृणमूल कांग्रेस प्रार्थी महेश शर्मा से बेहतर पार्षद वार्ड के लिए कोई दूसरा नही हो सकता हैं,जो 24 घण्टे वार्ड की सेवा में उपलब्ध रहते हैं।
वार्ड सभापति अशोक ओझा ने कहा कि आज हमें जागरूक होने की जरूरत हैं,हमे ऐसे लोगो से परहेज करने की जरूरत जो हमारे सामने कुछ और किसी दूसरे के सामने कुछ और रहते हैं।हमे ऐसे सेवक की जरूरत हैं जो सहज उपलब्ध हो ऐसे में महेश शर्मा से बेहतर उम्मीदवार कोई नही।
गिरिराज सिंह ने भी अपने वक्तव्यं में तृणमूल कांग्रेस प्राथी को विजयी करने की अपील की।मंच की अध्यक्षता राजू सरावगी ने एवं संचालन अभिषेक अशोपा ने किया।मंच पर उपस्थित थे अनिला खान,दीपक निग़ानिया, इजराउल खान सहित कई तृणमूल कांग्रेस कई लोग मौजूद थे।