आसनसोल: पश्चिम बंगाल – झारखंड बॉर्डर स्थित पश्चिम बर्द्धमान जिला परिषद के रूपनारायनपुर टोल प्लाजा पर अचानक टोल टैक्स में तीन गुना तक की वृद्धि करने से वाहन चालकों में आक्रोश है। साथ ही बॉर्डर के आस पास के लोगो को ज्यादा परेशानी हो रही है जानकारी के मुताबिक इस टोल टैक्स पर पहले चार पाहिया वाहन के लिये 10 रुपये, छह पहिया वाहन के लिये 25 रुपए, दस पाहिया वाहन के लिए 50 रुपये एंव सभी भारी वाहनों के लिए 100 रुपए टोल टैक्स वसूल किया जाता था अचानक टोल टैक्स में तीन गुना वृद्धि किये जाने के कारण वाहन चालकों एवं टोल टैक्स कर्मचारियों के बीच कई बार झड़प भी हो गई इस संबंध में जिला परिषद सदस्य मोहम्मद अरमान ने कहा कि टोल प्लाजा जिला परिषद के अधीन है इस टोल प्लाजा को एक निजी कंपनी द्वारा चलाया जाता है उन्होने कहा कि टोल 3 गुणा तक की वृद्धि को लेकर जिला परिषद अध्यक्ष से बातचीत की जायेगी। ताकि वाहन चालकों की समस्याओं का समाधान संभव हो सके।