चिरकुंडा(संवाददाता):झामुमो चिरकुंडा नगर कमेटी आगामी नगर परिषद चुनाव में मंजू बाउरी को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित करते हुए पूरे मजबूती के साथ चुनाव लड़ने की घोषणा किया है । नेहरू रोड बाउरी बस्ती में झामुमो चिरकुंडा नगर कमेटी की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए नगर कमेटी अध्यक्ष रंजीत बाउरी ने कहा कि झामुमो जिलाध्यक्ष से भी बात हुई है और उन्होंने भी समर्थन का भरोसा दिया है । कहा कि पूरी कमेटी मंजू देवी के साथ खड़ी है। प्रत्याशी मंजू देवी अध्यक्ष रंजीत बाउरी की विधवा बहन है।बाउरी ने कहा कि नप में व्याप्त भ्र्ष्टाचार के खिलाफ झामुमो लगातार संघर्षरत है और चुनाव में यह मुख्य मुद्दा होगा अगर जनता का समर्थन मंजू देवी को प्राप्त होता है तो प्रधानमंत्री आवास योजना सहित सभी बड़ी विकास योजनाओं की जांच करवाएगें और दोषी को सजा दिलाने का काम करेंगे । कहा कि विकास कार्यों में जमकर कमीशनखोरी की गई है । प्रत्याशी मंजू देवी ने कहा कि नप क्षेत्र की जनता का समर्थन मिलता है तो चिरकुंडा का सर्वागीण विकास करेंगे और चिरकुंडा को स्वच्छ व सुंदर बनाने का प्रयास करेंगे। उपस्थित महिलाओं ने मंजू देवी को बुके देकर व माला पहनाकर स्वागत किया और समर्थन का भरोसा दिया । मौके पर नगर कमेटी उपाध्यक्ष रंजीत रवानी, विशाल सिंह, अलताफ हुसैन, पप्पू महतो, अन्ना बाउरी,अजय बाउरी, रुनु शील, सुमित्रा देवी, बाबू खान आदि थे।