रानीगंज(संवाददाता):केंदा एरिया के सीएल जामबाद में सीएल जामबाद कोलियरी भक्तों के द्वारा 24 घंटे का नाम संकृतन यज्ञ का आयोजन किया गया, यज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ, कलश यात्रा सीएल जामबाद यज्ञ स्थल से शुरू होकर न्यू क्वार्टर होते हुए मोती बाजार बहुला खेल मैदान होते हुए शिव मंदिर होकर सीधी बडा बांध तलाब पहुंच कर जल भर कर यज्ञ स्थल पहुंचे,कलश यात्रा में 251 कलश लेकर महिलाओं और बालिकाओं शामिल हुई,
कलश यज्ञ स्थल पर पहुंचने के बाद कलश स्थापना किया गया, उसके बाद झंडा फहराया गया, इस हरिनाम संकृतन को सफल बनाने में यज्ञ कर्ता श्री सीता राम दास जी महाराज, पुरोहित में आचार्य शयाम सुन्दर पांडे, उमाशंकर पांडे और हरि पांडे यज्ञ को सफल बनाने के लिए पूजा हवंण और आरती कर रहे हैं।
इस हरि नाम संकृतन में यजमान के रूप में प्रह्लाद केवट धर्म पत्नी अनिता देवी केवट यज्ञ स्थल पर बैठ कर पूजा कर रहें हैं।इस यज्ञ को सफल बनाने में रामचरित्र केवट, हाकीम तुरी, अमावस महतो, गोपाल सिंह राय, डोमन रजक तथा समस्त सीएल जामबाद के भक्त गण मौजूद रहे।