पांडवेश्वर(संवाददाता):पांडवेश्वर थाना क्षेत्र के बैद्यनाथपुर ग्राम पंचायत के तृणमूल कांग्रेस पर लगा माकपा के जुलूस पर हमले का आरोप। इधर तृणमूल कांग्रेस द्वारा आरोपों का खंडन किया गया है।
माकपा ने सोमवार को अंडाल के दक्षिणखंड और पांडवेश्वर के बैद्यनाथपुर पंचायत के महल क्षेत्र में “ग्राम जगाओ बांग्ला बचाओ” कार्यक्रम में रैली निकाली, आरोप है कि दक्षिण खंड में कार्यक्रम में शामिल होने पर सत्ता पक्ष द्वारा स्थानीय लोगों को धमकी दी गई थी. वहीं दूसरी ओर, महल में सीपीएम के जुलूस में बाधा डाली गई और टोटो में तोड़फोड़ की गई। पार्टी के नेता सुभाष बाउरी ने कहा कि जुलूस महल मोड़ से करीब साढ़े दस बजे शुरू हुआ था. कुछ दूर जाने के बाद अचानक जुलूस पर तृणमूल के लोगों ने हमला बोल दिया। जुलूस के सामने एक टोटो था जिसमें माइक्रोफोन था। हमलावरों ने टोटो में तोड़फोड़ की। इस घटना में टीम के तीन सदस्य घायल हो गए। सुभाष बाउरी ने बताया कि पंडाबेश्वर थाने में हमले की लिखित शिकायत की गयी है. वहीं, तृणमूल कांग्रेस की ओर से हमले से इन्कार किया ।
