अंडाल(संवाददाता): केन्दा ग्राम पंचायत क्षेत्र में सोमवार को माकपा की ओर से पदयात्रा का आयोजन किया गया।पदयात्रा न्यू केन्दा मोड़ से शुरू हुआ जो ईस्ट केंद,केंद गाव,बाउरी पाडा,तीन नम्बर,साल डांगा होते हुए झाटीबांध मेें समाप्त हुआ।पदयात्रा का नेतृत्व माकपा नेता मनोज दत्ता,कृषक सभा नेता सुकुमार सांगुई,काजल बाउरी,पूर्व विधायक जहानरा खान,माकप नेता कुन्तल चट्टर्जी,श्यामल भट्टाचार्य,महिला नेत्री सांतना बाउरी आदि प्रमुख मौजूद रहे,इस दौरान माकपा नेता मनोज दत्ता ने कहा कि पदयात्रा का उद्देश्य आम लोगों को तृणमूल कांग्रेस की तानाशाही एव आतंक के खिलाफ जगाना है।इसके साथ ही पदयात्रा के दौरान चोर भगाओ व बंगाला बचाओ का नारा लगाया गया।उन्होंने कहा कि राज्य में जब से तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनी है तब से यहां की जनता उनके आतंक का शिकार हो रहे है।वहीं जनता को तृणमूल के आतंक से बचाने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न स्थानों पर पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस पद यात्रा का समापन केंद में किया गया।पदयात्रा मेें भारी सांख्या में माकपा समर्थक व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
