कुल्टी(संवाददाता):आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कुल्टी थाना के चौरांगी फांड़ी और कुल्टी ट्रैफिक गार्ड पुलिस ने सोमवार को सेफ ड्राइव सेव लाइफ जागरूकता अभियान का आयोजन किया। यह अभियान चौरांगी फांड़ी के तहत चलबलपुर मोड़ से शुरू होकर चौरंगी होते हुए निमताला मोड़ पर समाप्त हुई।। इस सेफ ड्राइव सेव लाइफ पदयात्रा में चौरंगी फांड़ी प्रभारी आलोकेश बनर्जी, ट्रैफिक गार्ड पुलिस, सिविक वालंटियर्स, कॉम्बैट फोर्स और चौरंगी फांड़ी पुलिस और कुल्टी ट्रैफिक गार्ड पुलिस मौजूद रहे। इस दिन सड़क पर चलने वाले लोगों और कार चालकों से अनुरोध किया जाता है कि वे मोटरबाइक चलाते समय हेलमेट का उपयोग करे, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करे, ट्रैफिक सिग्नल का पालन करे, धीमी गति से गाड़ी चलाना और शराब पीकर गाड़ी न चलाना सहित यातायात नियमों का पालन करें। साथ ही सेफ ड्राइव सेव लाइफ हैंडबिल भी बांटे गए। इस दिन चौरंगी फांड़ी प्रभारी आलोकेश बनर्जी ने खुद बिना हेलमेट के बाइक सवारों से हेलमेट पहन कर वाहन चलाने की अपील की। साथ ही हेलमेट का इस्तेमाल करने वाले बाइकर्स का शुक्रिया अदा किया। मूल रूप से यह सेफ ड्राइव सेव लाइफ प्रोग्राम सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए चलाया गया।
