सलानपुर(संवाददाता): पश्चिम बंगाल सरकार के आत्मा परियोजना एवं मत्स्य विभाग की पहल के तहत सलानपुर पंचायत समिति की विशेष गतिविधि में सोमवार को सलानपुर पंचायत समिति कार्यालय से मछली का जीरा वितरित किया गया। सलानपुर पंचायत समिति के सहयोग से लगभग 22 उपभोक्ताओं को 13 किलो मछली के जीरा वितरित किए गए।
सलानपुर प्रखंड परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी घासी, उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा, प्रखंड मत्स्य पालन विभाग के अधिकारी प्रबीर मजूमदार, एडीए राजर्षि बनर्जी, प्रखंड कृषि विभाग के तकनीकी प्रबंधक उदयन दास समेत कई अन्य मौजूद रहे।
