दुर्गापुर स्टील प्लांट में हादसे में एक की मौत, तीन घायल

 

दुर्गापुर (संवाददाता):रविवार को दुर्गापुर इस्पात संयंत्र (डीएसपी) के पीडब्ल्यूई विभाग में दुर्घटना में एक श्रमिक की मौत हो गई जबकि घटना में तीन ठेका कर्मी घायल हो गए।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक  सुबह करीब साढ़े दस बजे दुर्गापुर स्टील फैक्ट्री की ब्लास्ट फर्नेस दो नंबर से पिघला हुआ लोहा गर्म कलछी में दूसरी जगह ले जाने के क्रम में अचानक पलट गया.  उस समय दुर्गापुर स्टील फैक्ट्री के कई ठेका मजदूर उस सड़क की  रेलवे लाइन की मरम्मत का काम कर रहे थे.  पिघले लोहे की चपेट में आने से ठेका मजदूर पलटू बउरी की मौत घटनास्थल पर ही हो गया जबकि प्रशांत बनर्जी, प्रशांत घोष, गोपीराम बुरे तरह से घायल हो गया।  घायलों को डीएसपी अस्पताल ले जाया गया।जहां  हालत गंभीर होने के कारण उन लोगो को दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।डीएसपी के सीटू नेता सौरभ दत्त ने बताया कि घटना में एक ठेका श्रमिक की मौत हुई है जबकि तीन ठेका श्रमिक घायल हुआ है।वह लोग परमानेंट वे इंजीनियरिंग (पीडब्ल्यूई) विभाग में कार्यरत मॉडर्न टेक्नोलॉजी नाम की एक कंपनी के तहत ठेका पर काम कर रहे थे।ब्लास्ट फर्नेस दो नंबर में गरम लैडल पलटने से हादसा हुआ.उन्होनें कहा डीएसपी प्रबंधन के लापरवाही के वजह से यह हादसा हुआ है।जिस समय यह हादसा हुआ उस समय रेलवे लाईन की मरम्मत का कार्य कुछ ठेका मजदूर कर रहे थे ।जिस समय लोहा गर्म कलछी को दूसरी जगह ले जाएया जा रहा था उस समय रेल लाईन पर कार्य कर रहे ठेका मजदूरों को क्यू नही हटाया गया।उन्होनें कहा कि मृतक आश्रितों के मुआवजा सहित नौकरी की मांग रहेगा साथ घायलों को बेहतर चिकित्सा देने की बात प्रबंधन के समक्ष रखा जाएगा।बीएमएस नेता अरूप राय ने कहा कि यह हादसा पुरे तरह डीएसपी प्रबंधन के लपरवाही के वजह से हुई है।बीते कुछ माह से डीएसपी प्रबंधन के लापरवाही से घटनाएं घट रही है।सुरक्षा को लेकर कोई पहल नही किया जा रहा है।उन्होंने कहा इतनी बङी हादसा किसके लापरवाही के वजह से हुआ इसकी जांच होना चाहिए ताकि दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई हो सकें।
अभी तक इस घटना को लेकर दुर्गापुर इस्पात संयंत्र की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है।  हालांकि दुर्गापुर स्टील फैक्ट्री में हुए हादसे के कारणों को लेकर विभिन्न श्रमिक संगठनों के नेता बार-बार सामने आए हैं.  बताया जा रहा है कि दुर्गापुर स्टील फैक्ट्री में एक और हादसा होने से मजदूर संगठन के पदाधिकारी और दुर्गापुर स्टील फैक्ट्री के पदाधिकारी सदमे में हैं.  दुर्गापुर स्टील फैक्ट्री में लगभग हर दिन ठेका मजदूरों को हादसों का सामना करना पड़ रहा है.  इस दिन दुर्गापुर स्टील फैक्ट्री में हुए इतने बड़े हादसे में ठेका मजदूरों की मौत की खबर पूरे औद्योगिक क्षेत्र में फैल गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?