रानीगंज(संवाददाता):रविवार को जायका हॉल में मिलन समारोह को संबोधित करते हुए आसनसोल नगर निगम के मेयर इन स्वास्थ्य विभाग दीवेनदु भगत ने कहा कि लोगों को बेहतर चिकित्सा प्रदान करने के लिए आर एम पी ए संगठन के सभी चिकित्सक 24 घंटे तत्पर रहते हैं ग्रामीण अंचल में जटिल से जटिल रोगों का उपचार भी यह चिकित्सक सफलतापूर्वक करते हैं उन्होंने कहा कि नगर निगम के अंतर्गत लोगों को बेहतर चिकित्सा देने में खासकर देर शाम एवं रात को जब एमबीबीएस एवं एमडी चिकित्सक मरीजों के लिए मौजूद नहीं रहते हैं उस वक्त यही चिकित्सक लोगों की जान बचाते हैं। इस अवसर पर पंचायत समिति के अध्यक्ष विनोद नोनीया ने कहा कि आरएमपीए चिकित्सक किसी भी मायने में एमबीबीएस चिकित्सक से लोगों को स्वास्थ्य सेवा देने में कम नहीं है केवल डिग्री का अंतर है। लेकिन वास्तविकता यह है कि कोरोना के समय भी देखा है कि आरएम पीए के चिकित्सकों ने ही ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की चिकित्सा की थी। इस अवसर पर पंचायत प्रधान अर्जुन सिंह, पत्रकार विमल देव गुप्ता एवं दलजीत सिंह ने भी लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवा देने के लिए आर एम पी ए के चिकित्सकों के प्रति आभार प्रकट किया। आरएमपीए के अध्यक्ष डॉ विकास रावत ने धन्यवाद ज्ञापन किया।