कोलकाता:-देश की सांस्कृतिक राजधानी कोलकाता अपने धार्मिक आयोजनों के लिए बहुत प्रसिद्ध है। यहां प्रतिदिन कहीं न कहीं धार्मिक आयोजन होते हैं इस क्रम में आज श्री श्री आनन्द भैरव देवस्थान पूजा कमिटी की और से भैरव बाबा का 126 वा जन्मदिन बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया ।
कोलकाता के तारा सुंदरी पार्क के निकट गणपत बगला रोड पर इस उपलक्ष्य में हुए आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण मुन्ना ब्यास ग्रुप की भजन प्रस्तुति एवं भंडारा रहा।
बतौर मुख्य अतिथि विधायक तापस राय, पूर्व विधायक संजय बक्सी, श्रीमती स्मिता बक्सी,एम आई सी स्वप्न समाद्दार,बोरो चेयरमैन तरूण साहा, पार्षद मो जसमुद्दीन, पार्षद महेश शर्मा, पार्षद सचिन सिंह आदि की गौरवमय उपस्थिति रही।
संस्था के चेयरमैन सचिन त्रिपाठी द्वारा आयोजित इस मनोरम कार्यक्रम में सभापति दिलीप सोनकर ,संयोजक मंजू सोनकर, बागेश मिश्रा, रवि शर्मा,कृष्ण प्रताप सिंह,पियाल चौधरी,मृणाल साहा,बाबू सरकार,सौम्य बक्शी, रिजू दत्ता,मानव जायसवाल,बरुन मल्लिक, चन्दन चक्रवर्ती, पपू तिवारी, शक्ति प्रताप सिंह,सुरेश पाण्डेय, बंगाली भाई, अमर पाण्डेय, कविता गुप्ता, मो माजिद, मो निहाल,अर्पिता,रूबी राय सहित सदस्यगण सूरज सोनकर, टिंकू सोनकर, अनीश सिंह, दया सोनकर, राहुल सोनकर, लाल मोहन सिंह आदि ने बढ़-चढ़कर कर भाग लिया।
मन्दिर के पुजारी भंवर लाल ओझा और इन्द्र कुमार सादनी का विशेष सहयोग रहा।