सालानपुर(संवाददाता):दो पहिया मोटरसाईकिल निर्माता कंपनी टीवीएस ने आसनसोल के मशहुर उधोगपति निलेश उपाध्याय ”पीएसजे ग्रुप” के सहयोग से शुक्रवार को रूपनारायणपुर शहर ग्रुद्वारा के निकट भब्य शोरूम का उद्घाटन किया| उद्घाटन समारोह में आसनसोल एवं सालानपुर क्षेत्र के दर्जनों उधोगपतियों तथा नामचीन हस्तियों ने भाग लिया| वही मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित बाराबनी विधायक एवं आसनसोल नगर निगम मेयर की धर्मपत्नी सुचिस्मिता उपाध्याय तथा सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी ने दीप प्रजवलित कर किया, इस दौरान श्रीमती उपाध्याय ने प्रथम ग्राहक को स्कूटी को चाबी सौपी| एवं रूपनारायणपुर शहर को निरंतर विकाश के पथ पर बढ़ते देख उन्होंने हर्ष प्रकट की, एवं कहा की 11 पंचायत के ग्रामीण इलाकों में एकलौता शहर के रूप में रूपनारायणपुर है, इस शहर को भब्य,आधुनिक और विकसित शहर के रूप में स्थापित करने का मेयर बिधान उपाध्याय का सपना धीरे धीरे पूरा हो रहा है, आज यहाँ पीएसजे टीवीएस अपना शो रूम खोला है, आगामी दिनों में और भी कई नामचीन कंपनियों की नीव यहाँ पड़ने वाली है| पीएसजे टीवीएस शोरुम के निदेशक निलेश उपाध्याय ने कहा की शोरूम की ग्रैंड ओपनिंग पर किसी भी स्कूटी व् मोटरसाईकिल पर नकद 2500 रूपए की छुट दी जाएगीं, जो शुक्रवार से पांच दिनों तक चलेगी| उन्होंने कहा की टीवीएस भारत की एक ऐसी कंपनी है, जिन्होंने गरीब से लेकर आमिर तक की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए दो पहिया वाहन का निर्माण किया है, मौके पर समाजसेवी भोला सिंह, जॉर्ज ओस्टा,देबरूप रुद्रा,अभिषेक डोकानिया,अभय जयंत, सात्वीक लाल,स्वपन चौधरी, अभिषेक अग्रवाल, डेविड अधिकारी, समीर सिंह,अभिनाश कुमार, शीतांशु वर्मा समेत अन्य उपस्थित रहें|