पुरुलिया(संवाददाता): अगले पंचायत चुनाव को देखते हुए भाजपा ने पुरुलिया में कमर कस कर मैदान में उतर चुकी है। इस पंचायत चुनाव में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस एक इंच भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। गुरुवार को काशीपुर स्थित भाजपा कार्यालय में एक संगठनात्मक बैठक हुई।
पंचायत चुनाव से पहले हुई इस सांगठनिक बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं को कमर कस कर मैदान में उतरने को कहा गया।
पुरुलिया जिला भाजपा अध्यक्ष विवेक रांगा के साथ जिला भाजपा उपाध्यक्ष गौतम राय, महासचिव राजेश चिन्ना, काशीपुर विधानसभा भाजपा विधायक कमलाकांत हांसदा, भाजपा प्रदेश समिति सदस्य अजीत सिंह सरदार, प्रदेश समिति सदस्य गौरी सिंह सरदार, भाजपा नेता शुक्ला मुखर्जी सहित अन्य भाजपा नेता और मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे।
जिला भाजपा अध्यक्ष विवेक रांगा ने इस संगठनात्मक बैठक में जीत को लेकर शत-प्रतिशत आशावान बताते हुए कहा कि इस साल के पंचायत चुनाव में भाजपा की जीत निश्चित है।
तृणमूल कांग्रेस इस चुनाव में सभी जगहों पर उम्मीदवार नहीं उतार पाएगी। उनके बीच भारी गुटबाजी चल रही है। इस दिन उन्होंने यह भी कहा कि काशीपुर में इस चुनाव में एक भी व्यक्ति तृणमूल कांग्रेस को वोट नहीं देगा। तृणमूल कांग्रेस का सफाया होना तय है।