जामुड़िया । जामुड़िया थाना क्षेत्र के अंतर्गत निघा स्थित आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 10 के कांग्रेस कार्यकर्ता की पिटाई का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा है। घायल कांग्रेस कार्यकर्ता को इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल लाया गया है। सूचना मिलते ही आसनसोल के वार्ड नंबर 25 के कांग्रेस पार्षद एसएम मुस्तफा, कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रसेनजीत पुईतांडी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि इलाके में राशन नहीं मिलने के विरोध में कांग्रेस के नेता और समर्थक आंदोलन कर रहे थे।
उसी दौरान तृणमूल ने उनपर हमला कर दिया। हमला में कांग्रेस के सोमनाथ चटर्जी और फिरोज खान घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल लाया गया। जामुड़िया के निघा क्षेत्र में राशन दुकान को खुलवाने को लेकर कांग्रेस नेता व समर्थक आंदोलन कर रहा था। सनद रहे कि निघा में राशन डीलर शॉप को लेकर चल रहा विवाद समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। राशन डीलर के इस रवैया के कारण बीते कई दिनों से स्थानीय राशन उपभोक्ता परेशान हैं। इसे लेकर फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर का घेराव भी किया गया। जामुड़िया ब्लॉक कांग्रेस की ओर से 10 नंबर वार्ड में राशन दुकान को खुलवाने को लेकर आंदोलन किया गया। ब्लॉक में 6 राशन दुकान में दो दुकान खोलते हैं। अन्य चार बंद रहते हैं। वहीं तृणमूल कांग्रेस इसका विरोध किया। विरोध को लेकर तृणमूल समर्थकों ने कांग्रेस नेता की पिटाई के दी। तृणमूल समर्थकों ने पुलिस की मौजूदगी में कांग्रेस समर्थकों पीट कर घायल कर दिया। पुलिस मूकदर्शक बनी रही। इस संबंध में मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा कि इस घटना की जानकारी नहीं है। इस प्रकार की घटना को लेकर जांच की जाएगी। दोषी पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि राशन शॉप को लेकर कुछ समस्या थी अब उसे ठीक कर लिया गया था।