आसनसोल। आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 41 के कुछ व्यापारियों ने गुरुवार को आसनसोल के मेयर विधान उपाध्याय को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के जरिए वार्ड नंबर 41 के पार्षद रणवीर सिंह जीतू के खिलाफ मेयर विधान उपाध्याय से शिकायत की गई है। इस संबंध में आसनसोल चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंभू नाथ झा ने कहा कि वार्ड नंबर 41 के पार्षद जीतू सिंह का व्यवहार ठीक नहीं है।वह किसी से किसी भी समय कभी भी उलझ जाते है। खासकर जब भी वार्ड नंबर 41 में कहीं भी कोई निर्माण कार्य हो रहा है तों वहां पहुंचकर उनके द्वारा निर्माण कार्य को रोक दिया जाता है।उन्होंने आरोप लगाया कि जीतू सिंह का आम लोगों के साथ व्यवहार अच्छा नहीं है। वह लोगों से ठीक से बात नहीं करते और हमेशा कारोबारियों से पैसे वसूलने की कोशिश करते रहते है। इसके साथ ही इये सब को लेकर शंभू नाथ झा ने मेयर विधान उपाध्याय से पार्षद जीतू सिंह की इन गतिविधियों पर नजर रखने को कहा गया है ताकि वार्ड के लोग शांति से रह सकें और यहां के व्यापारी अपना कारोबार अच्छा से कर सकें।