चित्तरंजन(संवाददाता): चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना(चिरेका) में मंगलवार को देश के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर “राष्ट्रीय एकता दिवस” का पालन किया गया. रेलवे सुरक्षा बल, चिरेका के सहयोग से प्रशासनिक भवन के समक्ष मुख्य अतिथि श्री सतीश कुमार कश्यप महाप्रबंधक चिरेका ने उपस्थित चिरेका के वरीय अधिकारी,कर्मचारी एवं रेल सुरक्षा बल के जवानों को राष्ट्रीय एकता शपथ दिलाई। इस अवसर पर श्री वीरेंद्र कुमार, महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रे सु ब सह प्रमुख विभागध्यक्ष,चिरेका उपस्थित थे। में शपथ ग्रहण कार्यक्रम के मौके पर काफी संख्या में आरपीएफ के जवान मौजूद थे।