बराकर(संवाददाता):बराकर पिंजरापोल सोसायटी गौशाला के 43 वॉ स्थापना दिवश व गोपाष्टमी महोत्सब पर भब्य आयोजन किया गया। इस दौरान बराकर मारवाड़ी पंचायती ठाकुर बाड़ी से गाजेबाजे के साथ एक भब्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया । इससे पूर्व मंदिर में भगवान कृष्ण और राधिका की विधिवत पूजन किया गया। समाज सेवी कैलाश सराफ एव निरंजन अग्रवाल ने विधिवत पूजन कर आशीर्वाद लिया और शोभायात्रा प्रारम्भ की गई। वही प्रातः गौ पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। शोभायात्रा गौशाला पहुचने के बाद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बराकर गौशाला कॉमिटी की ओर से स्थानीय समाज के एक सदशया एव भाजपा कुल्टी के बिधायक डॉ अजय पोद्दार को मंच पर सम्मानित किया गया। वही गौशाला के अध्यक्ष सुभाष जालान ने वार्षिक लेखा जोखा पेस किया। इस दौरान उन्होंने पहले की बजाय वर्तमान में गौशाला की स्थिति पर खुसी जताई। वही सचिव अर्जुन अग्रवाल ने धन्यवाद पेस किया। स्थानीय ब्यवसाई उधोग पति बिनोद अग्रवाल ने गौशाला की वार्षिक पुस्तिका का विमोचन किया । वही कार्यक्रम के मुख्य अथिति सुशील अग्रवाल को गौशाला कॉमिटी की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्कृति भजन निर्त्य का आयोजन किया गया। इस दौरान बिस्वनाथ केजरीवाल, कैलाश अग्रवाल, श्याम सुंदर दारूका, निरंजन अग्रवाल,दीपक दुधानी, कैलाश सराफ, महेश सराफ , सुशिल अग्रवाल, मुख्य रूप से सामिल थे। वही कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष सुभाष जालान, उपाध्यक्ष बालमुकुंद अग्रवाल,सचिव अर्जुन अग्रवाल, सह सचिव संजुक्त सचिव अनिल अग्रवाल, सुभाष केडिया,कोषाध्यक्ष दिलीप केडिया,दिलीप गुप्ता,मनोज पोद्दार, बिकाश जीवराजका,का अहम योगदान रहा।
