बराकर(संवाददाता): चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ शिल्पांचल में धूम-धाम के साथ सम्पन्न हुआ। पश्चिम बंगाल और झारखण्ड सीमा रेखा पर बहने वाली दामोदर नदी (बराकर नदी) तट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया। घाटों पर छठ व्रतियों ने उदीयमान हुए सूर्य को अर्घ्य देकर भगवान भास्कर की उपासना कर 36 घंटे का निर्जला उपवास हुआ सम्पन्न।
छठ पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह रहा।
व्रती छठ घाटों पर अपने परिवार के साथ पहुंचे। कुछ परिवार बैंडबाजा के साथ घाटों पर पहुंचे तो कुछ साष्टांग दंडवत प्रणाम करते आए। व्रती के परिवार के सदस्य अपने सिर पर पूजा का (टोकरी) लेकर गीत गाते घाट पर पहुंचे। महिलाओं के अलावा पुरुषों ने भी व्रत रखकर भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान किया। छठ का त्योहार श्रद्धापूर्वक मनाया गया। सभी घाटों पर व्रतियों की भारी भीड़ रही। सुरक्षा की दृष्टि से सभी जगह पुलिस बल, सीपीबीएफ को तैनात किया गया था।
