सदेव जन सेवा में समर्पित तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता
कोलकाता ; कोलकाता की हदय स्थली बड़ा बाजार के वार्ड 42 के अंतर्गत 11 नंबर अमरतल्ला लेन स्थित शौचालय को बंद करने का प्रयास एक बैग व्यवसाई के द्वारा किया गया ! जब वार्ड 42 के पार्षद महेश शर्मा और तृणमूल कांग्रेस के सभापति अशोक ओझा को वार्ड के निवासियों ने सूचित किया वैसे ही पार्षद महेश शर्मा और वार्ड सभापति अशोक ओझा ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया और पाया कि शौचालय को अवैध रूप से बंद करने का प्रयास किया गया है पार्षद महेश शर्मा और सभापति अशोक ओझा ने तत्काल कार्यवाही करते हुए मोदी बैग के मालिक को कहा कि तत्काल इस हटाया जाए! इस घटना को लेकर इलाके में रोष का माहौल बना हुआ है ! पार्षद महेश शर्मा और सभापति अशोक ओझा ने खड़े होकर उसे खुलवा दिया इलाके के व्यवसाई में खुशी का माहौल है व्यवसायियों ने वार्ड पार्षद महेश शर्मा और अशोक ओझा का हृदय से आभार व्यक्त किया 
