कोलकाता । शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में तृणमूल विधायक और माध्यमिक शिक्षा परिषद के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य को कोर्ट में पेश कर दिया गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनकी गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में दावा किया है कि माणिक के बेटे के खाते में दो करोड़ 64 लाख रुपये जमा हैं। ईडी के अधिवक्ता ने कोर्ट में बताया कि माणिक की संपत्ति भी आय से कई गुनी अधिक है जिसके बारे में जांच करनी जरूरी है। इसके अलावा इनके खाते में करोड़ों रुपये का लेनदेन हुआ है। यह शिक्षक ने भ्रष्टाचार से संबंधित है। केंद्रीय एजेंसी ने कोर्ट में कहा कि उनसे पूछताछ के लिए 14 दिनों की ईडी हिरासत दी जानी चाहिए।