नदिया । बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी के लिए ले जा रहे दुर्लभ प्रजातियों के पक्षियों को जब किया है। मंगलवार को बीएसएफ की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि घटना दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत सीमा चौकी डकोटिया इलाके की है। 82 वीं वाहिनी के जवानों ने तकरीबन दुर्लभ प्रजाति के नौ पक्षियों को तस्करों के चंगुल से छुड़वाया, जिन्हें तस्कर तीन लकड़ी के बॉक्स में डालकर बांग्लादेश से भारत ला जा रहा था जब जवानों ने तस्करों का पीछा किया तो वे इन बॉक्स को छोड़कर घने अंधेरे और झाड़ियों का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले। जवानों ने जब लकड़ी के बॉक्सों को खोला तो इनमें दुर्लभ प्रजाति के चार ब्लैक कॉकेटूज, चार टूकैन और एक मार्बो स्टोर्क पक्षी मिले। जब्त किए गए दुर्लभ प्रजाति के पक्षियों को कृष्णानगर वन विभाग को सौंप दिया गया है।
82 वीं वाहिनी के कमांडिंग ऑफिसर ने बताया की हमारे जवान सीमा पर होने वाली किसी भी प्रकार की तस्करी को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रहे हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा की हम किसी भी सूरत में अपने इलाके से तस्करी नहीं होने देंगे।