कोलकाताः दुर्गा पूजा के उत्सव का मिजाज अभी फिका भी नहीं पड़ा था कि पोस्ता व बड़ाबाजार की चर्चित काली पूजा पंडालों में से एक गांगुली लेन स्पोर्टिंग क्लब की ओर से आयोजित काली पूजा-2022 की सफलता बाबत सोमवार सुबह पूजा पंडाल के समीप गांगूली लेन में खूंटी पूजा का आयोजन किया। विद्वान पुजारी ने विधि पूर्वक पूजा संपन्न कराई। इस मौके पर पूर्व विधायक संजय बक्सी, पूर्व पाषर्द व महिला तृणमूल कांग्रेस की उपाध्यक्ष स्मिता बक्सी, सौम्य बक्सी, वार्ड 22 तृणमूल अध्यक्ष वरूण मल्लिक, तपन राय, अंजन गांगुली, सुशील कोठारी, दारा सिहं, सशांक देरासरी, राधारानी दत्ता समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। पूजा आयोजक सचिव त्रिपाठी ने बताया कि इस वर्ष पूजा का 49 वां वर्ष है। इस बार की पूजा इलाके में आकर्षण का केंद्र रहेगी। कार्यक्रम के आयोजन में उत्तर कोलकाता तृणमूल युवा कांग्रेस के सचिव बागेश मिश्रा, मोती सोनकर, कमल सोनकर, अनिष सिंह, राहुल सोनकर, सुरज सोनकर समेत आन्य कार्यकर्ताओं का सक्रिय योगदान रहा।
