कोलकाता ; भारतीय जनता युवा मोर्चा के उत्तर कोलकाता जिलाध्यक्ष सूरज कुमार सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष कल्याण चौबे व राज्य युवामोर्चा अध्यक्ष डॉ इंद्रनील खान की स्वीकृति मिलने के बाद युवामोर्चा ने जिला कमिटी की औपचारिक घोषणा की उपाध्यक्ष के रूप में रंजीत कुमार ठाकुर, धर्मराज कश्यप, शौनक मारिक, प्रमोद चौधरी व महेश शर्मा को स्थान प्राप्त हुआ, महामंत्री के रूप में विनोद कुमार बरुई और पूजा नन्दी को नियुक्त किया गया सचिवो की सूची में विशाल राम, राहुल भक्ता, विश्वजीत साहा, सायन दास, आकाश मिश्रा व पंकज पाठक का नाम शामिल किया गया, कोशाध्यक्ष के रूप में कामलेन्दु कुंडू, कार्यालय सचिव जादव दास व सह कार्यालय सचिव के रूप में अभिषेक सिंह की नियुक्ति हुई।
राजनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण जिला व लोकसभा केंद्र उत्तर कलकत्ता जिला को इन अनुभवी व युवा ब्रिगेड से मजबूती मिलेगी उक्त जानकारी भाजपा जिला के उपाध्यक्ष राजीव सिन्हा से प्राप्त हुई।