कोलकाता । कोलकाता के बाबू घाट में बुधवार रात हुए विसर्जन के बाद गुरुवार सुबह एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। दावा किया जा रहा है कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान ही डूबने से उसकी मौत हुई है। हालांकि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। उसकी अनुमानित आयु 45 साल है। वेस्टपोर्ट थाना पुलिस सूत्रों ने बताया है कि प्रतिमा विसर्जन के बाद गुरुवार को जब मूर्ति के हिस्से को नदी से हटाया जा रहा था तब उसी में एक व्यक्ति का शव फंसा हुआ था। विसर्जन के दौरान उसकी मौत हुई है या शव नदी में बह कर आय़ा था, इसकी जांच की जा रही है। मृतक की शिनाख्त के लिये उसकी तस्वीर सभी थानों को भेजा गया है।
उल्लेखनीय है कि जलपाईगुड़ी जिले के माल बाजार में माल नदी के अंदर विसर्जन के दौरान तेज बहाव की वजह से कई लोग डूब गए जिनमें से आठ लोगों की मौत की पुष्टि अभी तक हो चुकी है।
