कोलकाता । पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के खत्म होने के बाद फिर से दुआरे सरकार कार्यक्रम शुरू हो रही है। इस संबंध में बुधवार को मुख्य सचिव ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
बताया गया है कि यह कार्यक्रम एक नवंबर से शुरू हो रही है। दुआरे सरकार की प्रक्रिया 31 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी। इस कार्यक्रम के लिए एक नवंबर से 30 नवंबर तक कैंप लगाई जाएगी। इस ”डोरस्टेप गवर्नमेंट” के जरिए हर कार्यक्रम को सुगम बनाया जाएगा। राज्य में पहले से ही चार स्तर की सरकार है। इसके साथ ही राज्य में पांचवें दरवाजे पर सरकार बनने जा रही है। पंचायत चुनाव से पहले सरकार एक बार फिर घर-घर पहुंचना चाहती है।