चिरकुंडा।चिरकुंडा लायंस क्लब रघुनाथ खरकिया मेमोरियल नेत्र चिकित्सालय के प्रांगण में स्व रघुनाथ खरकिया की प्रतिमा का अनावरण उनके पुत्र जगदीश अग्रवाल एवं बिनोद अग्रवाल के द्वारा किया गया।मौके पर उपस्थित लोगों ने स्व खरकिया को पुष्पांजली अर्पित किए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी कृष्ण लाल रूंगटा ने कहा कि स्व रघुनाथ खरकिया हमेशा समाज के प्रति जागरूक रहते थे।उन्होने मैथन में बीएसके काॅलेज की स्थापना की।उनका जन्म आज ही के दिन 26 सितम्बर 1926 को हुआ था व उनकी पुण्यतिथि 2 दिसंबर 1971 है।
वहीं कार्यक्रम में स्व खरकिया के पुत्र बिनोद अग्रवाल ने आगंतुकों का स्वागत किया तथा लाॅयन पवन गढ़याण ने ध्यवाद ज्ञापन किया तथा अजय शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया।मौके पर अरून गढ़याण,सुनिल गढ़याण,प्रदीप अग्रवाल,उमाशंकर राजपुरिया,सत्यनारायण चौधरी,राजु मोदी,सुभाष चंद्र अग्रवाल,दिलीप गुप्ता,अनील शर्मा,संजय शर्मा,महावीर शर्मा,सुरेश शर्मा,भगवती रंगटा,मंजु अग्रवाल,सुनिता खरकिया,रेखा खरकिया,मधु अग्रवाल,राहुल खरकिया,संतोष खरकिया,बीमल गढ़याण,अमीत खरकिया,शंभू शर्मा,बिनोद शर्मा,डाॅ एसके केडिया,बुद्धराम शर्मा,पंकज अग्रवाल,मीट्ठु गढ़याण आदि थे।