कोलकाताः दुर्गापूजा के शुरु होने से पूर्व महालया की पूर्व संध्या पर अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के तत्वावधान में वार्ड 21 स्थित बिनानी भवन के सामने जरुरतमंदों में वस्त्र वितरण किया। कार्यक्रम संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष व कार्यक्रम के आयोजक अमित मिश्रा के अथक प्रयास से आयोजित हुआ। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बर्नजी के अनुप्रेरणा, क्षेत्र के सासंद सुदीप बंद्योपाध्याय के आशीर्वाद तथा क्षेत्र की विधायक डा.शशि पांजा के सहयोग से सफल हुआ। उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा त्योहार है। सभी को कुछ न कुछ उम्मीदें रहती है। कई लोग ऐसे भी लोग हैं जिनके पास कपड़े खरीदने के पैसे नहीं है। लाक डाउन में वे बर्बाद हो गये। इस कार्यक्रम में वार्ड के साथ दूरदराज से भी काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए थे। ऐसे 400 जरुरतमंदों के चेहरे पर हमने थोड़ी खुशी देने की कोशिश की। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न तबके के गणमान्य व्यक्तियों ने सिरकत की।