जलपाईगुड़ी । जिले के राजगंज ब्लॉक के फूलबाड़ी-2 नंबर ग्राम पंचायत के भोलामोड़ा संलग्न इलाके से शुक्रवार को आठ फुट लंबा अजगर बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि अजगर को कटहल के पेड़ से बरामद किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, आज कुछ स्थानीय लोगों ने कटहल के पेड़ में विशालकाय अजगर को देखा। आनन- फानन में इसकी खबर वन कर्मियों को दी। खबर मिलते ही बैकुंठपुर डिवीजन के डाबग्राम रेंज के वनकर्मी मौके पर पहुंचे। इसके बाद कटहल के पेड़ से अजगर को नीचे उतारकर अपने कब्जे में लिया। वनकर्मी के अनुसार, अजगर करीब आठ फुट लंबा है। वह स्वस्थ है। उसे जंगल में छोड़ दिया जायेगा।
