हुगली । कलकत्ता उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर राज्य की समीक्षा याचिका को गुरुवार को खारिज कर दिया। वहीं दूसरी तरफ हुगली के चुंचूड़ा में स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मचारियों ने विरोध स्वरूप सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक ”पेन डाउन” का पालन किया। इससे जिला स्वास्थ्य कार्यालय में काम करने आए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अंतत: जिला स्वास्थ्य अधिकारी के हस्तक्षेप से स्थिति सामान्य हुई।
बताया गया है कि ”पेन डाउन” के नाम पर जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार सुबह से काम बंद कर दिया। हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद भी वे खुशी के मूड में आपस में हंसते नजर आए। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग में काम पर आने वाले आम लोगों को परेशान होना पड़ा। हालांकि जिला के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी के अनुरोध पर सभी दोपहर दो बजे के बाद काम पर लौट गए और स्थिति सामान्य हुई।