कोलकाता । आरएसएस लाने के लिए तृणमूल कांग्रेस का गठन किया गया था। बंगाल में लुटेरों की कोई जगह नहीं है। मैं बंगाल की पुलिस से कहा है कि सड़क जाम कर जुलूस को नहीं रोका जा सकता। माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने मंगलवार को कोलकाता में वाम मंच से यह टिप्पणी की। उन्होंने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सतर्क भीड़ के सामने पुलिस की ढाल काम नहीं करेगी। हमें इसका उदाहरण बर्दवान में देख लिया है। आज पुलिस अनीस खान के घर वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर रही है। तृणमूल का मतलब है रुपयों की उगाही करने वाली संस्था।
अनीस खान, सुदीप्त गुप्ता, मैदुल इस्लाम मिद्या की मौत, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार आदि के खिलाफ वामपंथी फिर से सड़कों पर उतर आए। एसएफआई-डीवाईएफ ने मंगलवार को इंसाफ की बैठक कार्यक्रम का आह्वान किया था। जिसके तहत कोलकाता की सड़कों पर लाल जुलूस निकला। सियालदा, हावड़ा स्टेशन पर बाम समर्थकों की भीड़भाड़ देखी गई। राज्य के विभिन्न जिलों से समर्थक और कार्यकर्ता कोलकाता पहुंचे थे।