बराकर(संवाददाता):प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी के 72 वे जन्म दिवश पर भाजपा मंडल एक कि ओर से सेवा सप्ताह के रूप में पालन किया जाएगा। शनिवार को कुल्टी के भाजपा बिधायक डॉ अजय पोद्दार के नेतृत्व में बराकर सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में रोगियों के बीच फल बिस्किट का वितरण किया गया। इस दौरान बिधायक डॉ पोद्दार ने कहा कि आज शिल्प को गठन करने वाले भगवान बाबा बिस्वकर्मा पूजा के दिन हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री का जन्मदिन है। जिन्होंने आज पूरे बिश्व में हमारे देश को शिखर पर पहुचाने का कार्य किया है। जहा देश आज प्रगति की ओर तीब्र गति से अग्रसर है। इस दौरान भाजपा मंडल एक महासचिब राजू यादव, अनूप अग्रवाल, अजय कुमार ,सहित कई सदशया शामिल थे