कोलकाता । भाजपा के सचिवालय अभियान के दौरान कोलकाता पुलिस के सहायक आयुक्त देबजीत चटर्जी पर हमले के मामले में तीन और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार शनिवार तक इस घटना में अब तक कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
प्रदेश में ‘भ्रष्टाचार’ के आरोप पर प्रदेश भाजपा ने पिछले मंगलवार को नवन्न अभियान किया था। इसमें कोलकाता में एसीपी देबजीत पर महात्मा गांधी रोड और रवींद्र सरणी के क्रॉसिंग के पास हमला किया गया था। एक पुलिस वाहन को भी आग के हवाले कर दिया गया था।
अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी देबजीत को देखने एसएसकेएम अस्पताल गए। वहां जाकर तृणमूल सांसद ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, ”मैंने उस अधिकारी से कहा, मैं आपको सलाम करता हूं. अगर किसी ने पुलिस की गाड़ी में आग लगाते, मेरे सामने पुलिस को मारते तो मैं उन्हें सिर में गोली मार देता।”
इसी मामले में जांच कर रहे पुलिस लगातार गिरफ्तारियां कर रही हैं। घटना के दूसरे ही दिन तीन लोगों को पकड़ा गया था।