कोलकाता । कोलकाता की अग्रणी सामाजिक संस्थाओं में से एक” एक प्रयास”के द्वारा निर्माण व सृजन के प्रतीक, शिल्पकला में सर्वोच्च देव शिल्पी तथा सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर 19 वा विश्वकर्मा पूजा का आयोजन दिगंबर जैन टेंपल रोड (चीनी पट्टी) में किया गया ! इस अवसर पर नर नारायण भोजन का आयोजन एक प्रयास संस्था के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीमती स्मिता बक्सी, पूर्व विधायक संजय बक्शी , वार्ड 22 सभापति वरुण मल्लिक , समाज सेवी उद्योगपति सज्जन सराफ ,तृणमूल कांग्रेस नेता सुशील कोठारी, सचिन त्रिपाठी श्रमिक नेता,राजेंद्र कोठारी बागेश मिश्रा , दिनेश सिंह, आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे !
इस कार्यक्रम को सफल बनाने मैं सत्य नारायण भूतड़ा, बद्री यादव, आशीष चौरसिया, रंजीत सिंह, सार्थक शर्मा ,सुभाष प्रसाद , पंकज सिंह,ललित यादव, करू पंडित,संतोष सोनकर, सत्य नारायण यादव,संजय सिंह,रमेश यादव,पवन यादव ने अहम भूमिका निभाई