जमुड़िया। आसनसोल दुर्गापुर कमिश्नरेत के अंतर्गत जमुड़िया थाना क्षेत्र की सभी दुर्गा पूजा समितियों के साथ प्रशासनिक बैठकें आयोजित की गईं। बैठक में जमुड़िया क्षेत्र की सभी पूजा समितियों ने भाग लिया और पुलिस प्रशासन की तरफ से दिए गए पूजा समिति को सभी नियमों का पालन करते हुए विस्तार से सूचित किया गया। एसीपी सेंट्रल श्रीमंत बनर्जी ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान डीजे की आवाज पर प्रतिबंध रहेगा।सभी पूजा समितियों को अपना स्वयंसेवकों की सूची थाने में जमा करनी होगी, प्रशासन ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान शराब पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। आगे उन्होंने कहां जमुड़िया का एक अलग इतिहास है, यहां पर सभी त्योहार, दुर्गा पूजा, मुहर्रम, दिवाली, ईद, छठ पूजा, सभी लोग एक साथ मनाते हैं। इस दौरान सभी अखाड़ों को निर्देश दिया गया कि अखाड़े में लाठियों के अलावा किसी अन्य हथियार का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा, नियमित समय से मूर्तियों की विसर्जन के बाद अखाड़ा बंद किया जाएगा। वहीं इसके साथ जमुड़िया थाना क्षेत्र के सभी कारोबारियों को प्रशासन की ओर से अपनी दुकानों, सोने की दुकानों, पेट्रोल पंपों और सभी सरकारी व निजी बैंकों की सुरक्षा पर कड़ी नजर रखने को कहा गया है।कोई भी मदद तुरंत मुहैया कराई जाएगी।दुर्गा पूजा के दौरान आयोजन स्थल के सभी क्षेत्रों में पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में एसीपी सेंट्रल श्रीमंत बनर्जी जमुड़िया थाना प्रभारी राहुल देव मंडल, चुरूलिया प्रभारी बिस्वजीत राय, श्रीपुर फाडी प्रभारी शेख जियाउद्दीन, केंदा फाड़ी के अधिकारी,सब इस्पेक्ट शिरसेंदु दास सहित अन्य मौजूद थे। बैठक के संबंध में श्रीमंत बनर्जी ने कहा कि दुर्गा पूजा के मद्देनजर जमुड़िया के व्यापारियों और बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की गई, यहां कई मुद्दों पर चर्चा की गई ताकि आगामी दुर्गा पूजा बिना किसी अप्रिय घटना के संपन्न हो सके और और दोनों पक्ष पूजा के संबंध में अपने अनुभव साझा किया ताकि दुर्गा पूजा बिना किसी अप्रिय घटना के मनाई जा सके।