रानीगंज। भाजपा के नवान्नो चलो अभियान को लेकर रानीगंज स्टेशन परिसर क्षेत्र में हंगामा देखा गया। कोलकाता जाने के क्रम मे पुलिस के द्वारा भाजपा समर्थकों को रोके की कोशिश की गई.इसको लेकर रानीगंज स्टेशन परिसर में पुलिस और भाजपा समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की हुई।इस दौरान पुलिस ने भाजपा के चार समर्थकों को गिरफ्तार किया। मंगलवार की सुबह कोलकाता जाने के लिए कोल्डफील्ड एक्सप्रेस पकड़ने के लिए भाजपा के कई कार्यकर्ता और समर्थक पहुंचे और जहां पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की।आज सुबह से ही पुलिस की एक बड़ी टीम ने रानीगंज स्टेशन परिसर में मौजूद थी।स्टेशन आने वाले लोगों से पूछताछ की गई वे कहां जा रहे हैं और क्या करने जा रहे है।इसी बीच भाजपा की रैली आई तो रानीगंज थाने के भारी पुलिस बल ने जुलूस को हटाया. इस घटना में कई भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों को गिरफ्तार किया गया था। एसीपी सेंट्रल श्रीमंत बनर्जी के साथ रानीगंज थाने के आईसी ओसी और विभिन्न फाड़ीयों के प्रभारीयों को इस दिन नवान्नो अभियान में जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों को रोका। इस औचक रैली के अचानक तितर-बितर होने से भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों का मनोबल टूट गया। नेतृत्व का दावा है कि उनके आंदोलन को गलत तरीके से दबाने की कोशिश की जा रही है । इस संदर्भ में जमुड़िया के भाजपा नेता संतोष सिंह ने कहा कि आज पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों को कोलकाता जाने से रोकने की पूरी कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहे और वह अपने गंतव्य की तरफ जा रहे हैं उन्होंने बताया कि पुलिस ने चार भाजपा कार्यकर्ताओं को अपने हिरासत में लिया है उनके बारे में भाजपा नेता सभापति सिंह को खोज खबर लेने के लिए कहा गया है वही इसको लेकर भाजपा नेता शमशेर सिंह ने कहा कि 13 तारीख का उनका यह अभियान 1 महीने पहले ही तय हो चुका था लेकिन कल से देखा जा रहा है कि बंगाल के हर प्रांत में लोगों को ट्रेन से कोलकाता आने से रोका जा रहा है उनको भी रोकने की कोशिश की गई।जिस प्रकार बर्तमान सरकार के द्वारा आंदोलन को गलत तरीके से दबाने की कोशिश की जा रही है।लेकिन यह बिल्कुल अलोकतांत्रिक तरीका है । उन्होंने कहा कि रानीगंज स्टेशन पर भी भाजपा कार्यकर्ताओं को कोलकाता जाने से रोका गया।लेकिन वह कोलकाता जाने की कोशिश करेंगे आगे जो होगा देखा जाएगा।वहीं दूसरी ओर बराकर स्टेशन पर भी ऐसा ही नजारा देखा गया।