आसनसोल। आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक सभागार में मंगलवार एक जरूरी बैठक की गई। इस बैठक में आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय, घोषित उपमेयर वशिमूल हक, एमएमआईसी मानस दास सहित सैनिटेशन, बिजली तथा जल विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। मौके पर दुर्गा पूजा के मद्देनजर लोगों की सहूलियत को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।
ताकि दुर्गा पूजा से लेकर आने वाले हर त्यौहार के दौरान आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की तकलीफ न हो। इस संदर्भ में मेयर बिधान उपाध्याय ने बताया कि बहुत जल्द त्योहारों का मौसम शुरू होने वाला है। इसलिए सैनिटेशन, बिजली तथा जल विभाग के अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जहां अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया त्योहारों के मौसम में साफ-सफाई, बिजली तथा पानी को लेकर आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के किसी भी निवासी को कोई परेशानी न हो।