कोलकाता । श्री श्री सिद्धि विनायक भक्त मंडल द्वारा आयोजित चार दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव का उद्घाटन सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने किया । विधायक मदन मित्रा, पूर्व विधायक स्मिता बक्सी, पूर्व विधायक संजय बक्शी, पार्षद विजय उपाध्याय, एलोरा शाह, संतोष पाठक, महेश शर्मा, वरुण मल्लिक, तृणमूल यूथ कांग्रेस महासचिव सौम्य बक्शी, समाज सेवी श्री अमित मोदी अतिथियों एवं श्रद्धालु भक्तों ने भक्ति भावना से सिद्धिविनायक गणेश की पूजा – अर्चना की । अतिथियों का स्वागत संस्था के संस्थापक जनार्दन अग्रवाल, चेयरमैन सुशील कोठारी, अध्यक्ष योगाचार्य सज्जन शर्मा, राजेंद्र कोठारी, अमर नाथ सिंह (मुन्ना), प्रकाश किल्ला, हरिनारायण भट्टड़, राजा नाथानी, चंदू दम्मानी, देवेन्द्र सिंह, जय नारायण मूंधड़ा, शशांक देरासरी ने किया । सुशील कोठारी ने बताया प्रतिदिन श्रीगणेश के अलौकिक मनमोहक श्रृंगार, सामूहिक आरती, भजनों की अमृत वर्षा एवं धार्मिक कार्यक्रमों की सभी ने सराहना की । कार्यकर्ताओं ने गणेश प्रतिमा की विसर्जन शोभायात्रा में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।