चिरकुंडा(संवाददाता):झारखंड के दुमका की बेटी अंकिता को दुमका में उनके घर में ढुक्कर जला देने के विरोध में एवम झारखंड सरकार द्वारा तुष्टिकरण,लव जिहाद का संरक्षण देने तथा झारखंड में गिरती विधि व्यवस्था के विरोध में चिरकुंडा शहीद चौक पर मंगलवार की संध्या भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला जलाया गया।
मौके पर भाजपा धनबाद जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह,ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष रानी केराई,बापी सेन गुप्ता,जगरनाथ सिंह,तुलसी विश्वकर्मा,रिना बनर्जी,संतोष सिंह,इरफान खान, विकास उपाधयाय,काशी साव, मिथलेश कुमार,नंदलाल कुमार, बुलेन बाउरी,पवन साव,मदन शर्मा,पवन शर्मा,भोला लायक, रामजी पाण्डे,अरबिन्द सिन्हा,चंदन रविदास आदि थे।