तेज धमाके से चितरंजन रेलवे कस्बा थर्रा उठा शहर में दहशत का माहौल

चितरंजन(संवाददाता):तेज धमाके की आवाज से चितरंजन रेलवे कस्बा हिल गया। शहर में दहशत का माहौल। घटना को लेकर सोमवार की रात करीब बारह बजे चित्तरंजन फैक्ट्री की स्टील फाउंड्री फैक्ट्री के अंदर भयानक धमाका हुआ। फैक्ट्री का शेड उड़ गया। हालांकि कई मजदूर बड़े हादसों से बच गए।
परिणामस्वरूप फैक्ट्री की दुकान के अंदर काम कर रहे सीनियर सेक्शन इंजीनियर सत्यब्रत धर और रामबाबू प्रसाद नाम का एक ठेका कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया।


उन्हें चित्तरंजन केजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, हालांकि घटना की खबर मिलते ही चित्तरंजन रेलवे फैक्ट्री के महाप्रबंधक सतीश कुमार कश्यप मौके पर पहुंचे कर सभी मामलों को देख और कर्मचारियों से यह भी कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है। हालांकि अन्य कर्मचारियों से सूचना मिली कि विस्फोट स्टील फाउंड्री की दुकान की भट्टी में हुआ। एलपीजी गैस से चलने वाली इस भट्टी को कोर ओवन हीट ट्रीटमेंट चेंबर के रूप में जाना जाता है।वहां, रेल इंजन के निर्माण के लिए विभिन्न घटकों को पिघलाया जाता है।
इस संबंध में सीआरएमसी नेता इंद्रजीत सिंह ने शिकायत की कि स्टील फाउंड्री की दुकान के सभी अनुभवी तकनीशियन ऑपरेटरों को रेलवे अधिकारियों द्वारा अन्य स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है और निजी कंपनियों के कर्मचारी इस महत्वपूर्ण कार्य को जारी रखे हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इस भट्टी में उनके अनुभव की कमी के कारण इतना बड़ा हादसा हुआ। इंद्रजीत बाबू ने कहा कि निजी कंपनियों को काम दिया जाएगा तो ऐसा होगा
कारखाने में पहले भी विस्फोट हो चुके हैं लेकिन अधिकारियों को इसकी सूचना नहीं दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *