कोलकाता,भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मौजूदा अखिल भारतीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने बुधवार को सबको चौकाया है। वह अचानक विधानसभा में पहुंचे और परिवहन मंत्री फिरहाद हकीम के कमरे में जा पहुंचे। वहां कुछ देर तक बातचीत करने के बाद बाहर निकले और कानून मंत्री मलय घटक के कमरे में जा पहुंचे। वहां भी काफी देर तक बातचीत की। खबर जैसे ही फैली, इन दोनों ही मंत्रियों के दफ्तर के बाहर मीडिया कर्मियों की भीड़ जम गई। सड़क से लेकर विधानसभा तक सत्तारूढ़ पार्टी के इन नेताओं के साथ अमूमन जुबानी जंग करने वाले दिलीप की इस तरह से मुलाकात ने सबको चौंका दिया है। दिलीप घोष ने दावा किया कि उन्होंने शिष्टाचार भेंट की है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह पहले भी कई बार ऐसे मुलाकात कर चुके हैं।
विधानसभा में पहुंचकर दिलीप घोष सबसे पहले दिवंगत मंत्री सुब्रत मुखर्जी के दफ्तर के सामने खड़े हुए। वहां श्रद्धांजलि देने के बाद वह फिरहाद हकीम के दफ्तर में गए।