दुर्गापुर(संवाददाता):12वीं की छात्र ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृत छात्र का नाम अरित्र मंडल (17) है। दुर्गापुर थाना क्षेत्र के एक अंग्रेजी माध्यम के निजी स्कूल का छात्र है।वह कोकोवन थाना क्षेत्र के ऋषि अरबिंदो को पल्ली इलाके का रहने वाला हैं। वह विज्ञान का छात्र था। मृतक छात्र के दोस्तों ने कहा कि अरित्र पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था एवं दोस्तों से कह रहा था कि ठीक से पढ़ाई नहीं कर पा रहा हूं। वहीं दूसरी ओर हायर सेकेंडरी की परीक्षा से पहले स्कूल की परीक्षा में कम अंक मिलने से वह उदास था। सोमवार की सुबह को परिवार के लोगों ने देखा कि अरित्र अभी तक सो कर उठा नहीं है तब दरवाजा खटखटाया कोई आवाज नहीं मिलने पर चिंतित में पड़ गए और दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किए तो देखा कि अरित्र फंदा में लटका हुआ है। तुरंत परिवार के लोगों ने उसे उतार कर बिधाननगर अस्पताल ले गए डॉक्टर देखते ही उसे मृत घोषित बताया । घटना को लेकर स्कूल में मातम छाया है। वही परिवार में भी। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है ।